Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 3.0 : भारत सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को 2016 मे लागू किया . इस योजना के तहत भारत की लाखों महिलाओ को लाभ मिला हुआ हैं .
इस योजना को सफल बनाने के लिये अब इस योजना का तीसरा चरण लागू किया गया हैं और उन महिलाओ को ही लाभ मिलेगा जो इस योजना के 2 चरणो मे लाभ नहीं मिला हुआ हैं उन महिलाये इस योजना का लाभ मिलेगा,इस योजना मे न्यू गैस कनेशन और गैस चूला एक महीने की गैस शिलेन्डर फ्री मिलेगा |
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 3.0 के लिया जरुरी दास्तावेज और पात्रता और अनलाइन आवेदन कैसे कर सकती हैं उसकी जानकारी |
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 3.0
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 3.0 का तीसरा शुरू हो गया हैं इस योजना मैं उन गरीब परिवारो को लाभ मिल सकता हैं जिनका राशन कार्ड बना हुआ हैं उन महिलाये इस योजना का लाभ मिलेगा,इस योजना मे न्यू गैस कनेशन और गैस चूला एक महीने की गैस शिलेन्डर फ्री मिलेगा | अगर आपको आवेदन करना हैं कुछ जरुरी योग्याताये की जानकारी देख सकते हैं |
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 का उद्देश्य-:
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का मुख्य उदेश्य ये हैं की जो गरीब परिवार हैं जिनके पास एपीएल या बीपीएल राशन कार्ड उनको लाभ मिल सके | उन गरीब परिवार की महिलाये जो चुले पर खाना आज भी बना रही हैं .
उनको धुये से राहत दिलाने और अच्छा जीवन मिल सके पहले इन दो चरणों मैं लाखों महिलाए को लाभ प्राप्त हुआ हैं अगर अभी तक आपको प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिल हैं तो आपको पहले Kyc करना होगा . इसके बाद आपको अनलाइन अप्लाइ करना होगा फिर आपको गैस का न्यू कनेशन मिलेगा हर बार एक गैस बुक करना पर 200 से 250 की सरकार आपको सब्सिडी देगी |
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 3.0 के लाभ
- इस योजना मे उन गरीबी परिवारो को एक न्यू गैस कनेशन और गैस चूला एक महीने की गैस शिलेन्डर फ्री मिलेगा
- उनको धुये से राहत दिलाने और अच्छा जीवन मिल सके|.
- अब गरीब परिवार की महिलाओ को लड़की और चूहे पर खाना नहीं बनना होगा |
- भारत मैं उन करोड़ गरीब परिवारों की महिलाओ को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ मिलेगा |
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 3.0 के लिए पात्रता
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 3.0 इस योजना का लाभ लेने के लिये
- भारत की मूल रूप से निवासी हो,और उनकी आयु 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए 18 साल से अधिकहो |
- उन महिलाओ को लाभ मिलेगा जिनके पास पहले से गैस का connection होना चाहिए |
- जिन महिलाओ के पास राशन कार्ड होगा उनको इसस योजना का लाभ मिलेगा
- ग्रामीण क्षेत्रों में महिला के परिवार की वार्षिक आय 1,00,000 से कम और शहरी क्षेत्रों में 2,00,000 से कम होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 3.0 के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- बीपीएल राशन कार्ड
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 3.0 के लिए आवेदन कैसे करे?
- आपको सबसे पहले वेबसाईट पर जाना होगा pmuy.gov.in इस पर क्लिक करना होगा |
- आपको होमपेज का ऑप्शन मिलेगा फिर “Apply for New Ujjwala 3.0 Connection” पर क्लिक करना होगा |
- उसके बाद आपको Indane, Bharat Gas, और HP Gas दो ऑप्शन मिलेगा एक सिलेक्ट करना होगा जो आपको सही लगे उसको चुन लीजिएगा |
- Bharat Gas चुना है, उसकी वेबसाइट पर जाना होगा |
- आपको “Ujjwala 3.0 New Connection” का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा
- “Hereby Declare” पर टिक करके अपना राज्य और जिला चुनें, फिर “Show List” पर क्लिक करें।
- अपने जिले के डिस्ट्रीब्यूटर की लिस्ट में से नजदीकी को चुनें और “Continue” पर क्लिक करें।
- एक नए पेज पर, अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें और सबमिट करें।
- आवेदन फार्म की भरना होगा कुछ जरूरी दस्तावेज अपलोड करना होगा और फिर सबमिट करना पड़ेगा
- फार्म का प्रिंट आउट लें कर और जरुरी दस्तावेजों के साथ गैस एजेंसी आपको जाना होगा वह पर इसको जमा करना होगा |
गैस एजेंसी पर आपके