सरकार ने आयुष्मान कार्ड के लिये एक न्यू पोर्टल लांच किया हैं केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू किया हैं | इस योजना के तहत उन परिवार को लाभ मिलेगा ,जो गरीबी रेखा के नीचे और निम्र वर्ग के परिवार हैं| इन परिवारों को बीमारी के इलाज के लिये हेल्थ कार्ड जारी किया जाइएगा | किसी भी व्यक्ति को 5 लाख का फ्री मैं इलाज कर सकते है | अच्छी बात ये हैं की अब आसानी इस कार्ड को आनलाइन अप्लाइ कर बन सकता हैं अच्छी बात ये हैं की इस के लिये काही जाने की जरूरत नहीं हैं आए जाने कैसे अनलाइन बनेगा
Ayushman Card Eligibility (कौन से व्यक्ति अप्लाइ कर सकते हैं )
- जिन परिवारो मैं पूरा घर मिट्टी का बना हो और एक कमरा हो उन लोगों का आयुष्मान कार्ड बनेगा |
- किसी भी व्यक्ती की आयु 16 से 59 साल के बीच की होनी जरुरी हैं।
- अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति का आसानी से बन सकता हैं |
- निर्म वर्ग और छोटे सीमांत किसान के परिवार के लोगों का बन सकता हैं |
- जिन परिवारों का बी पी ल कार्ड बना हुआ हैं उनका आयुष्मान कार्ड बन
Ayushman Card Online Apply (कैसे अनलाइन अप्लाइ करे )
- आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये सबसे पहले आपको official website पर जाना होगा |
- इसके बाद आपको अपना मोबाईल नंबर वेरीफ़ाई करने के लिये ओ टी पी की जरूरत होगी आधार कार्ड का register मोबाईल इंटर करना होगा तभी वेरीफाई होगा
- आयुष्मान कार्ड के लिये जब मोबाईल नंबर वेरीफाई हो जाए उसके बाद आपको अपना जिला सिलेक्ट करना होगा और आधार नंबर के ऑप्शन पर जाना होगा |
- आधार नंबर डाल कर के आपको सर्च करना होगा |
- आयुष्मान कार्ड के योजना के लिये आपके परिवार के सभी सादस्य के नाम की लिस्ट मिल जाइएगी किसका आयुष्मान कार्ड बना हुआ हैं किसका नहीं बना हैं |
- परिवार के जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना हुआ होगा उस के नाम के समाने के वी की का ऑप्शन मिलेगा |
- आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर इन्टर करना होगा और ओ टी पी के साथ आपको वेरीफाई करना होगा
- जैसे ही ओ टी पी से वेरीफाई होगा उस व्यक्ती की सारी जानकारी आपके सामने ओपन हो जाएगी आपको सही से फिलउप करना होगा
- इसके बाद आपको सबमिट वाली बटन पर क्लिक करना होगा आयुष्मानकार्ड की सारी जानकारी अनलाइन सबमिट हो जायेगी |
Ayushman Card Online Download( आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करे )
- आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिये आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा |
- उसको लॉगिन करने के लिये आपको अपना वेरीफाई मोबाईल नंबर इन्टर करना होगा जिस मोबाईल नंबर से आप ने आयुष्मान कार्ड के सारी जानकारी फिलउप किया था |
- उसके बाद आपको अपना राज्य सिलेक्ट करना होगा फिर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पर जाना हो
- उसके बाद आपको अपना जिला सिलेक्ट करना होगा फिर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा |
- आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिये अपना राजिस्टर्ड मोबाईल नंबर इन्टर करना होगा और फिर ओटीपी से ओपन हो जायेगा |
- आपके परिवार की लिस्ट के नाम ओपन हो जायेगा , जिस भी सादस्य का आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना होगा उसके नाम के सामने डाउनलोड का ऑप्शन आएगा|
- आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर ने के लिये रजिस्टर्ट मोबाईल नंबर इन्टर करना होगा उसके बाद एक ओ टी पी जायी गई जैसे ही ओ टी पी इंटर करेंगे उस सादस्य का आयुष्मान कार्ड ओपन हो जाइएगा
- आयुष्मान कार्ड वेरीफाई जब हो जायेगा आपको डाउन लोड का ऑप्शन मिलेगा आप आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे